टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, जब कोई किसी गरीब या निर्धन पर अत्याचार करता है, तो शनिदेव की साढ़े साती अन्याय करनेवाले लोगों पर हावी हो जाता है, जिससे उनके जीवन में परेशानियां घेर लेती है.वहीं शनिदेव अच्छे लोगों के लिए अच्छे भी है, ये ऐसे लोगों को काफी लाभ पहुंचाते है, शनि की उल्टी चाल कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देती है, वहीं कई लोगों की जिंदगी इससे संवर भी जाती है.शनिदेव की उल्टी चाल 139 दिनों के बाद फिर शुरु होनेवाला है.
29 अप्रैल को शुरु होगी शनिदेव की उल्टी चाल
आपको बताये कि 29 मार्च को शनिदेव कुंभ राशि में वक्री होंगे. ज्योतिष की भाषा में कहे तो ग्रहों के वक्री होने का मतलब उनकी उल्टी चाल से होता है.यानी 29 मार्च शनिदेव की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी. शनि देव की उल्टी चाल कुछ लोगों के लिए तो हानि करेगी लेकिन कुछ लोगों के लिए यह लाभ देनेवाली होगी. शनि देव की उल्टी चाल से इन तीन राशियों की किस्मत चमकनेवाली है.इस राशि के लोगों के लिए ये काफी शुभ साबित हो सकता हैं, और आर्थिक रुप से मजबूती मिलेगी.
शनिदेव की उल्टी चाल से ये तीन राशियां हो जायेगी मालामाल
मेष राशि:शनि की उल्टी चाल से मेष राशि के लोगों को व्यवसाय के क्षेत्र में काफी लाभ मिलनेवाला है.शनिदेव की कृपा से इस राशि के लोगों को नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, यानी आप यदि लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपकी तलाश पूरी हो सकती है.वहीं लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा. वहीं आपके परिवार पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी घर में सुख शांति आयेगी.
वृषभ राशि:वहीं वृषभ राशि के लोगों के लिए भी शनिदेव की उल्टी चाल बहुत अच्छी रहने वाली है.शनिदेव की कृपा से जातकों की जिंदगी में चल रही परेशानियों से निजात मिलेगी, वहीं आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा. आपके खर्च पर भी कंट्रोल होगा, जिससे पैसों की बचत होगी.वहीं आपको आपके पार्टनर से विशेष सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि:वहीं वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की उल्टी चाल जबरजस्त लाभ देगी.वहीं करियर के साथ व्यापार में भी लाभ मिलेगा.आपको धन संग्रह में रुची बढ़ेगी.इस राशि के लोगों को धर्मऔर आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.वहीं बच्चों की पढ़ाई में अच्छे परिणाम देखने को मिलेगा.
4+