रांची (RANCHI) : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान बाइक पर सवार होकर बीजेपी दफ्तर तक पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे. हाथ में भाजपा का झंडा और चेहरे पर मुस्कान लेकर लंबे समय के बाद सक्रिय राजनीति में लौटे हैं. भाजपा में रघुवर दास का भव्य स्वागत किया गया है. राज्य के कोने-कोने से नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही मौजूद है.
रघुवर दास ने अपने भाषण की शुरुआत जोहार झारखंड और भारत माता की जय के साथ किया. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर वापस लौट गए हैं. ऐसा लग रहा है अपनी मां के पास वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन का दास होना गर्व की बात है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक हैं, ऐसे में खुद को भी एक सेवक के रूप में देखते हैं.
2024 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता और कार्यकर्ता ने मेहनत किया, इसके बावजूद हमें जो उम्मीद थी उसके अनुरूप परिणाम नहीं मिला. इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. हमने वह दौर देखा है जब दो सांसद हुआ करते थे और आज देश में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनी है.
भाजपा अपने नीति और विचारधारा के बल पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है देश के 16 राज्य में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनी है. निराश होने की जरूरत नहीं है फिर उठना है. लड़ना है और जीत दर्ज करना है.
रिपोर्ट-समीर
4+