रांची(RANCHI): अग्निवीर वायु सेना के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार शामिल है. इस आवेदन की रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 7 से 27 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर खुली रहेगी.
बता दे कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना की ओर अग्रिवीर वायु सेना की भर्ती की जा रही हैं. वहीं भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम समय 27 जनवरी रात 11 बजे तक है. वहीं इस आवेदन को भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17 से लेकर 21 तक रखी गई है. वहीं बारहवीं पास युवक युवतियां जिन्हें गणित भौतिकी और अंग्रेज़ी में कुल औसत 50 फ़ीसदी अंक होगें. वे इसके लिए योग्य होंगे.
जानिए कितने चरण में होगी परीक्षा
इस बीच अगर चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो, सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के जरिए की जाएगी. पहले चरण में, लिखित परीक्षा 22 मार्च से ऑनलाइन मोड़ में की जा रही है. वहीं परीक्षा की तारीख़ से दो या तीन दिन पहले अभ्यर्थियों को मेल के ज़रिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा. इधर, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. परीक्षा के बाद दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जाँच की प्रक्रिया होगी. जहां पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड 7 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 1.6 किलोमीटर 8 मिनट में किया जाना हैं.
जाने क्या है प्रक्रिया
इसमें कई अभ्यर्थियों को आवेदन करने का सही प्रक्रिया नहीं पता है ऐसे में जो भी उम्मीदवार हैं वो आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं और होम पेज पर आवेदन के ऑपशन को क्लिक करें. इसके बाद सभी माँगी हुई जानकारी देने के बाद आवेदन को जमा कर दे.
4+