रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के बीच तकरार रुक नहीं रही है. एक के बाद एक समन भेज कर ईडी दफ्तर बुलाया जा रहा है. लेकिन हर बार सीएम आवास से एक पत्र ईडी दफ्तर पहुंचता है. सीएम अब तक सात समन को दरकिनार कर चुके हैं. लेकिन एक बार फिर ईडी की ओर से सीएम को 8 वां समन भेजा गया है. ED सूत्रों के मुताबिक उन्हें 16 से 20 जनवरी तक हाजिर होने का समय दिया गया है.
इससे पहले पाँच जनवरी को भी सीएम को समन भेजा गया था. उन्हें जगह और दिन खुद बताने को ईडी की ओर से कहा गया था. लेकिन इसे भी सीएम ने तरजीह नहीं दी. सीएम की ओर से हर बार समन को गैर कानूनी बताया जाता है. बावजूद ईडी की ओर से एक के बाद एक समन जारी कर उन्हें हाजिर होने को बोला जा रहा है.
मुख्यमंत्री को यह सूचना दी गई है कि रांची में बड़गाईं अंचल के अंतर्गत हुए जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ की जानी है. इस समन में मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया है जिस कारण से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है. मुख्यमंत्री को इससे पहले सात बार बुलावा भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने भारत सरकार के कानूनी सलाहकार और अन्य विधि विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि 7 दिनों के अंदर यानी 5 जनवरी तक उन्हें अपना बयान दर्ज कराना है. इसके लिए उपयुक्त स्थान मुख्यमंत्री ही तय कर लें और तारीख भी. यह भी देखा जाना चाहिए कि ED को वहां पूछताछ में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. लेकिन सीएम ने इसका भी कोि जवाब नहीं दिया. जिसके बाद एक बार फिर ED ने उन्हें आठवां समन जारी कर जवाब मांगा है.
4+