किशनगंज (KISHANGANJ): किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरगढ़ में मेची नदी पर नवनिर्मित पुल का पाया धंसने का मामले सामने आय़ा है. मामले कि जानकारी मिलते ही किशनगंज जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और AC को जांच का आदेश जारी किया है. साथ ही इसकी सूचना भारत सरकार को भी भेज दी गई है.इस मामले में डीएम ने कहा कि पुल का पाया धंसना चिंताजनक है और कुछ कमी की वजह से पुल का पाया धंस गया होगा. जबकि उक्त पुल से आगमन भी आरंभ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मौके पर जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर के इंजीनियर जांच के लिए पहुचे, जब उनसे पुल की पीलर धंसने के बारे पूछा गया तो कैमरा देखते ही भागते नजर आये और खुद को पुल निर्माण कंपनी के इंजीनियर बताने से इंकार कर रहे है.
तेजस्वी यादव की आई प्रतिक्रिया
इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यह केंद्र सरकार अधीन भारत माला परियोजना अंतर्गत एनएचआई द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है. इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है. इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार एनएचआई का है.'
4+