BIG BREAKING : नेपाल में यात्रियों से भरा प्लैन क्रैश, 68 यात्री समेत चार क्रू मेंबर थे सवार, रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंची

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेपाल के पोखरा से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, काठमांडू से पोखरा जा रही विमान क्रैश हो गई है. इस विमान में 68 यात्री सवार थे और चार क्रू मेंबर भी विमान में मौजूद थे. क्रैश हुआ विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है. बता दें कि हादसे की जगह से अभी आग और धुंए की लपटे निकल रही हैं.
यात्री विमान क्रैश की खबर मिलते ही रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. टीम जल्द से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है ये अभी कह पाना आसान नहीं होगा. जैसे-जैसे टीम आग पर काबू पाती है वैसे-वैसे खुलासे होंगे. लेकिन यह हादसा काफी भयावह था.
4+