अमन साहू का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि, करीबी और दोस्तों की संख्या रही अधिक

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू का गुरुवार को उसके पैतृक गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. राजधानी से 37 किलोमीटर दूर बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव से अमन साहू की अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान पुलिसवाले नहीं दिखे. उसके परिजनों और दोस्तों की अच्छी खासी संख्या रही. उसके पिता निरंजन साहू ने मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. उनका आरोप है कि उनके बेटे अमन को पुलिस ने साजिश के तहत मारा है.
इससे पहले एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का बॉडी लेने के लिए उसके घरवाले मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. बुधवार को अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी अमन साहू का शव लेने पलामू पहुंचे थे. यहां से उसके शव को एंबुलेंस में उसके गांव लाया गया था.
4+