मंईयां सम्मान योजना: होली के पहले महिलाओं के खाते में आए 7500 रुपये, खिल उठे लाभुकों के चेहरे

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : होली से एक दिन पहले हेमंत सरकार ने आधी आबादी को सौगात दे दी है. मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक साथ तीन किस्त की राशि 7500 रुपये ट्रांसफर की जा रही है. सभी के खाते में एक साथ 7,500 क्रेडिट होने के मैसेज आने लगे हैं. त्योहार से पहले सम्मान राशि मिलने से महिलाएं काफी खुश हैं.
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची जिले के सभी लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी और मार्च माह का सम्मान राशि एक साथ ट्रांसफर की जा रही है. इनमें कुछ लाभुक ऐसे भी हैं, जिनके आवेदन फरवरी माह में स्वीकृत हुए थे.
3 लाख 08 हजार 280 लाभुकों के खाते में भेजी गई राशि
रांची जिले में मंईयां सम्मान योजना के 3 लाख 08 हजार 280 (308280) लाभुकों के खाते में 7500 रुपये अंतरित किए जा रहे हैं. कुल 231 करोड़ 18 लाख 72 हजार 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किए जा रहे हैं.
4+