TNP DESK- झारखंड में भाजपा का पुराना गठबंधन आजसू से रहा है. विधानसभा चुनाव आ रहा है. इसको लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा तेज हो गई है. कितने सीटों पर आजसू अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा,इसका आकलन किया जा रहा है. इधर आजसू सुप्रीमो दिल्ली में हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है.
जानिए सीट शेयरिंग पर क्या हुई बात
सुदेश महतो मंगलवार को दिल्ली गए थे. पिछले दिनों यानी 20 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची आए थे. एयरपोर्ट पर अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई थी. सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने उन्हें 22 जुलाई के बाद दिल्ली बुलाया था. इसलिए सुदेश महतो दिल्ली में हैं. ताजा जानकारी के अनुसार बुधवार की रात केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के आवास पर विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल पर चर्चा हुई. आजसू की ओर से 10 विधानसभा सीट की मांग की जा रही है. रामगढ़, सिल्ली,डुमरी, तमाड़, इचागढ़, जुगसलाई, लोहरदगा,मांडू, टुंडी और चंदनकियारी विधानसभा सीट मांगी जा रही है. भाजपा के सूत्रों के अनुसार चंदनकियारी और लोहरदगा पर उसका दावा कमजोर दिख रहा है.चंदन कियारी से विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी सिटिंग विधायक है, इसलिए यहां पर दावेदारी कमजोर पड़ रही है . इसके एवज में सिंदरी या बेरमो सीट आजसू को मिल सकती है. दिल्ली प्रवास के दौरान आजसू सुप्रीमो अमित शाह के साथ भी मुलाकात करेंगे. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के साथ भी सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी.
4+