टीएनपी डेस्क: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में सबसे टॉप पर एयरटेल और रिलायंस जिओ की कंपनी आती है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों के पास करोड़ों यूजर्स है. ऐसे में अपने करोड़ों यूजर्स को लुभाने के लिए आए दिन टेलीकॉम कंपनियां सस्ते रिचार्ज या फिर कोई अच्छा ऑफर निकालती रहती है. एयरटेल और जिओ दोनों में ही इस बात की होड़ भी लगी रहती है कि कौन किस से आगे रहेगा. इसी बीच जहां कुछ दिनों पहले ही रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल के लिए वेलकम रिचार्ज ऑफर निकाला तो वहीं अब एयरटेल ने भी एक नया धांसू रिचार्ज प्लान एयरटेल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. एयरटेल ने जिओ की तरह पूरे साल भर के लिए नहीं बल्कि महीने के लिए रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. लेकिन इस महीने वाले रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को कई बेनेफिट्स भी मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
एयरटेल का 398 रुपए का रिचार्ज ऑफर
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए न्यू ईयर वेलकम ऑफर में 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमेटेड डेटा के साथ-साथ कई तरह के बेनेफिट्स मिलेंगे. 398 रुपये वाले इस मंथली रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी. 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ रोजाना 2GB डेटा भी यूजर्स को मिलेगा. साथ ही रोजाना के 100 फ्री SMS भी यूजर्स को मिलेंगे.
मिलेगा इस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन
एयरटेल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. यानी की आप अपने मोबाइल पर Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन का फायदा 28 दिनों के लिए उठा सकते हैं. ऐसे में एयरटेल के इस 398 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का बेनेफिट मिलेगा.
4+