समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने घर में सुसाइड कर लिया. सुसाइड की घटना से पहले उनके द्वारा 40 पन्ने का सुसाइड नोट और वीडियो भी जारी किया गया. जिसमें अतुल ने पत्नी और न्यायालय के जज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग बेंगलुरु निकल गए हैं. यहां घर पर उनके माता-पिता रहते थे जो इस वक्त बेंगलुरु पहुंच गए हैं. बेंगलुरू में ही मृतक इंजीनियर का दाह संस्कार भी किया गया है. वहीं, घटना को लेकर आसपास के लोग काफी सदमे में हैं और इस पूरे मामले पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि, बेंगलुरू में AI इंजीनियर की नौकरी करने वाले अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान है और न्यायालय भी उसकी पत्नी का साथ दे रहा है. अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जिससे परेशान होकर वह सुसाइड करने जा रहा है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+