पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो लालू यादव के आंख सेकने के बयान के बाद अब बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. एनडीए नेताओं के बाद अब जदयू महिला प्रकोष्ठ ने लालू यादव पर हमला बोल दिया है. जदयू महिला प्रकोष्ठ द्वारा लालू यादव के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. महिला प्रवक्ता सहित सभी महिलाओं ने लालू यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की डिमांड रख दी है.
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जदयू महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की महिलाओं का जिक्र करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि, परिवार के अंदर इतनी महिलाएं हैं. लेकिन राजनीति में महिलाओं को जिस नजरिए से लालू प्रसाद यादव देख रहे हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+