रांची (RANCHI) : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर फैसला लिया जा सकता है ताकि विश्वास मत हासिल किया जा सके. बैठक में झारखंड के सबसे बड़े पुरस्कार भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो-कान्हू पुरस्कार का नाम बदलने का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है. इसके अलावा राज्य के जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना को भी मंजूरी मिलने की संभावना है.
गौरतलब है कि आज शाम 4:00 बजे रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में राज्य भर से हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, समारोह में वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग जिलों से 35 हजार से ज्यादा लोग मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे.
4+