टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था. उनकी जगह अब कोटक बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक गुप्ता होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. हालांकि, दीपक गुप्ता की नियुक्ति दो महीने के लिए हुई है. इन दो महीनों के दौरान आरबीआई तय करेगा कि कोटक महिंद्रा बैंक का पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक कौन बनेगा.
उदय कोटक ने दिया था इस्तीफा
देश के सबसे अमीर बैंकर माने जाने वाले उदय कोटक ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले 1 सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया. दरअसल, एमडी के कार्यकाल को 15 साल तक सीमित करने वाले आरबीआई के आदेश के अनुसार, बैंक के बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में उदय कोटक को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया था.
देश के सबसे अमीर बैंकर हैं उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी. उदय कोटक इसके संस्थापक और प्रवर्तक थे. बैंक में 26 फीसदी हिस्सेदारी के आधार पर उदय कोटक देश के सबसे अमीर बैंकर है . जिसका मूल्य 1 सितंबर तक 3.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक था. . एमडी और सीईओ पद से इस्तीफे के बाद उदय कोटक अब बैंक के गैर कार्यकारी निदेशक बन गए हैं. उदय कोटक के कार्यकाल के दौरान बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें ऑल-शेयर डील में आईएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण भी शामिल था. यह लेनदेन तब निजी क्षेत्र के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा था।
4+