पटना(PATNA)- सीबीआई के बाद अब ईडी ने लालू यादव की बेटियों और उनके करीबियों पर छापेमारी की है. बताया रहा है कि लालू यादव की बेटियां हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के दिल्ली से पटना तक फैले विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापामारी कर रही है. इसके साथ ही लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने और राजद के पूर्व विधायक अबु दोजना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि अब तक ईडी की ओर से इस छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह सभी छापे 14 वर्ष पुराने जॉब फोर लैंड मामले में ही की जा रही है.
लालू परिवार के बेहद करीब माने जाते हैं अबू दुजाना
यहां बता दें कि अबु दोजाना को राजद सुप्रीमो के काफी करीब माना जाता है, इनका नाम सीतामढ़ी में बन रहे एक मॉल में भी सामने आया था, तब दावा किया गया था कि इस मॉल के निर्माण में लालू परिवार का पैसा लगा हुआ है. इसके साथ ही पटना के सगुना मोड़ पर बन रहे एक मॉल का कामकाज भी अबु दोजना ही देखते हैं, इस मॉल के बारे में भी यह दावा किया जाता रहा है कि यह मॉल लालू यादव का ही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि सुर्खियों में आने के बाद इस मॉल का निर्माण तत्काल बंद पड़ा है.
सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं अबू दुजना
अबु दोजना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक भी रहे हैं. हालांकि इस मॉल के निर्माण के किसका पैसा लगा हुआ है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, इसके पहले भी यह दावा किया गया था कि तेजस्वी यादव का दिल्ली में एक मॉल है, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, और जानकारी यह भी मिली थी यह मॉल किसी भाजपा विधायक के नाम है.
लैंड फोर जॉब मामले में की जा रही है छापेमारी
यहां हम बता दें कि यह पूरी छापेमारी कथित रुप से जॉब फोर नौकरी के मामले की जा रही है, दावा किया जाता रहा है कि जब लालू यादव रेलवे मंत्री थें तब उनके द्वारा नौकरियों के बदले जमीन ली गयी थी. इस मामले को लेकर सीबीआई पहले से पूछताछ करती रही है, हालांकि लालू यादव को रेलवे मंत्री रहते हुए एक लम्बा अर्स बीत चुका है, लेकिन यह मामला अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ता दिख नहीं रहा है.
4+