टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ठंड में लोग डैंड्रफ की समस्या से काफी परेशान होते हैं. ये लोगों को काफी इम्बेरस भी करता है. क्योंकि ये सर पर तो जमी होती ही है साथ ही कई बार झड़कर कंधों पर भी गिरने लगती है. ऐसे में लोगों को कई बार शर्मिंदगी भी महसूस होती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से .....
1. नींबू और नारियल तेल
सबसे पहले आप नारियल तेल और नींबू का एक मिश्रण बना लें. फिर से मिलाकर स्कैल्प में लगाएं. और सिर का मसाज करें. आधे घंटे के लिए इसे सर पर लगा रहने दें. इसके बाद शैम्पू से अपने सिर को धो लें. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आपको जल्द ही डैंड्रफ से निजात मिलेगा.
2. दही और मेथी
दूसरा तरीका ये है कि आप अपने स्कैल्प में दही लगा सकते हैं. दही में पाए जाने वाले एंजाइम डैंड्रफ के लिए काफी असरकारक होते हैं. लेकिन अगर आप दही में मेथी मिलाकर स्कैल्प में लगाएंगे तो ये ज्यादा असर करेगा. क्योंकि मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होता है जो आसानी से स्कैल्प के ड्राइनेस को दूर कर डैंड्रफ को कम करता है. इसके लिए आप 2 चम्मच मेथी के दानों को भिगोकर रख दें. इसके बाद अच्छी तरह से मेथी के दानों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसे दही के साथ मिलाकार स्कैल्प में लगा लें. 45 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें.
3. एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबेक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या से बचाते हैं. इसके लिए आप नेचुरल एलोवेरा जेल को अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं. फिर इसे आधे घंटे तक छोड़ कर अपने बालों को शैम्पू से धो लें इससे आपके सिर से डैंड्रफ कम होगा.
4. नीम
नीम के पत्ते को पीसकर उसका रस निकाल लें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर उसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. इस पेस्ट को आधा घंटा लगाकर छोड़ दें. फिर अपने सिर धो लें. इससे भी आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.
नोट: अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
4+