टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसा दृश्य जिसको देखकर आप जरूर आश्चर्य करेंगे.जंगल में रहने वाला जीव खतरनाक बाघ अगर आपके सामने हो और वह आपका मनोरंजन देखे, आपके कौतूहल को देखे और कुछ नहीं करे तो थोड़ा आपको आश्चर्य तो होगा ही.यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से.यहां एक बाघ गांव में घुस आया और आराम से गांव में घूमने लगा.दिन के उजाले में बाघों को देखकर लोगों में दहशत होना स्वाभाविक था.पर बाघ किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था.उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई.खतरनाक बाघ घूमता फिरता रहा और एक दीवार पर जाकर बैठ गया.लोगों उसे चारों ओर घेय कर देखने लगे.ठंडी के मौसम में बाघ धूप खाने लगा.
बाघ आराम से पालतू जानवर की तरह व्यवहार कर रहा था
जिस प्रकार से पालतू जानवर आदमी के बीच रहता है और वह उसके साथ हिल मिलकर रहता है, खाता पीता है,घूमता फिरता रहता है, बाघ भी वैसा ही कुछ कर रहा था.जंगल से भले भटक कर वह गांव में आ गया लेकिन वह आराम से कभी छत पर,तो कभी दीवार पर, कभी खेत में घूम रहा था.
फिर क्या हो उसके बाद बाघ का
पीलीभीत के इस गांव में आए बाघ को देखने के लिए दूर दराज से भी ग्रामीण वहां आने लगे.लोग पूरी तरह से उसे घेर कर देखने लगे.वीडियो देखकर ही आपको लगेगा कि लोग पूरा इंजॉय कर रहे थे.बाघ भी सभी की हरकत देख रहा था.चुपचाप था.घबराया हुआ नहीं था.उसे लग रहा था कि वह परिचित जगह पर पहुंचा हुआ है.बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने वन विभाग को इसके बारे में जानकारी दी.फिर बाघ को पकड़ कर वन विभाग वाले ले गए.
4+