Gaya- आज सुबह सुबह जब पंजाब के लुधियाना से गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत की दर्दनाक खबर आयी, पूरे देश के साथ बिहार में इस खबर को बड़ी तेजी से देखा गया, लोगों के बीच गैस रिसाव के कारणों की समझने की कोशिश की जाने लगी.
धानु बिगहा में चीत्कार
लेकिन अभी यह खोज शुरु ही हुई थी कि यह खबर बिहार के साथ ही गया के लोगों को झकझोर गयी कि मृतकों में से पांच का संबंध गया जिले के कोच प्रखंड के मंझियावा टोला धानु बिगहा से है. खबर फैलते देर नहीं लगी, धानु बिगहा में चीत्कार की स्थिति निर्मित हो गयी, विलाप की आवाज आने लगी.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
दरअसल इस भयानक गैस रिसाव का शिकार करीबन तीस वर्षों से लुधियाना में रह रहे कविलाश यादव का पूरा परिवार हो गया, हादसे में कविलाश यादव, उनकी पत्नी वर्षा, बेटी कल्पना, बेटा अभय और आर्यन की दर्दनाक मौत हो गयी, इस हादसे खबर मिलते ही कविलाश यादव के पिता झकलदेव यादव और उनकी पत्नी लुधियाना के लिए रवाना हो गयी है.
पेशे से चिकित्सक थें कविलाश यादव
बताया जा रहा है कि कविलाश यादव मूल रुप से पेशे से चिकित्सक थें, और पिछले तीस वर्षों से लुधियाना में ही रह रहे थें, जिस कारखाने में हादसा हुआ है, ठीक उसके बगल में उनका आवास था, आज सुबह जब परिवार की नींद खुली तो सब कुछ बेहद सामान्य था, लेकिन अचानक से लोगों का दम घुटने लगा और एक एक पूरा परिवार गिरता चला गया. इस हादसे की खबर पूरे कोंच प्रखंड में मातम की स्थिति है, लोग बाग एक ही सवाल कर रहे हैं, अब कविलाश यादव का पिता झकलदेव यादव और मां क्या होगा, जिस सपने के साथ उन्होंने अपने बेटे को पाला था, एक ही झटके में पूरा परिवार बिखर गया.
4+