सास-दामाद प्रेम प्रसंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आया सामने, जानिए अब इस सनसनीखेज मामले में क्या हुआ खुलासा

टीएनपी डेस्क - यह कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं है इस खबर से आप पहले से अवगत होंगे.उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का यह मामला है जहां दामाद ही सास को लेकर फरार हो गया.बेटी की शादी होने वाली थी लेकिन बेटी की मां ही होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई. दरअसल शादी ठीक होने के बाद राहुल नामक युवक जिससे शिवानी की शादी होनी थी, 16 अप्रैल यानी आज ही के दिन शादी होनी थी. 8 अप्रैल को शिवानी की मां अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है.
सास- दामाद प्रेम प्रसंग में क्या है नया खुलासा
इधर पूरे देश में इस घटना को लेकर चर्चा हुई है. इधर ताजा खुलासा हुआ है.राहुल और सास अनिता शादी ठीक होने के बाद से ही घंटों फोन पर बात किया करते थे. जिसकी शादी होनी थी यानी शिवानी से अधिक राहुल अपनी होने वाली सास अनीता से बात करता था. बातचीत में ही सास और दामाद के बीच प्रेम पनप गया और 8 अप्रैल को सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई.
बताया जा रहा है कि राहुल और उसकी सास अनीता देवी के बीच उम्र भी एक बड़ा कारण रहा है. मालूम हो कि अनीता देवी बेटी की शादी के लिए जुगाड़ किए गए लाखों रुपए और जेवर लेकर अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी.
राहुल के बाप ने लिया बड़ा फैसला
अपने बेटे की हरकत से समाज में किरकिरी झेल रहे राहुल के पिता काफी शर्मिंदा है.पूरा परिवार ही शर्मिंदा है.राहुल के पिता ने कहा कि वह अपने बेटे को घर से बाहर कर देंगे और संपत्ति से बेदखल कर देंगे. ऐसे नालायक बच्चे के साथ रिश्ता रखने का कोई मतलब नहीं है. राहुल के पिता ने यह भी कहा कि उनका बेटा उनके भी घर से जेवर और कैश लेकर भागा है. राहुल के पिता ने यह भी कहा कि स संभवत जादू टोना करती होगी. 5 दिनों तक वह मेरे घर पर आकर रही थी और मेरे बेटे राहुल को दो ताबीज भी दी थी. एक ताबीज कमर में और एक ताबीज गर्दन में बंधा था.उसके बाद से ही मेरा बेटा अचानक गायब हो गया. उत्तराखंड में दोनों के होने की बात सामने आई है.
4+