टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी चल ही रहा है की इसी बीच कर्नाटका से एक ऐसा ही मामला सामना आया है. जहां एक बेटे ने बड़ी बेरहमी से अपने पिता की हत्या कर दी.
श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसे मारकर 35 टुकड़े कर दिए और उसे फेंक दिया था. आफताब फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. किसी व्यक्ति को मारकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देने का एक और मामला कर्नाटक के बागलकोट से सामने आया है. यहां एक पुत्र ने अपने पिता को मारकर उसके 32 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसके शरीर के टुकड़ों को बोरवेल में डाल दिया.
आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली की श्रद्धा वाकर हत्या मामले से मिलता जुलता यह केस है. मर्डर का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने अर्थमूवर्स की मदद से उस व्यक्ति के शरीर के कटे हुए अंगों को बरामद किया. पुत्र विठला कुलाली को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस के अनुसार यह अत्याचार 6 दिसंबर को किया गया. 20 वर्षीय विठला ने गुस्से में आकर अपने पिता परशुराम कुलाली की लोहे के रड से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया. बताया जाता है कि परशुराम कुलाली अपने दो बेटों को अक्सर गालियां देता रहता था और मारपीट भी करता था. इसी से आक्रोशित होकर बेटा ने इस घटना को अंजाम दिया. परशुराम शराब का भी आदि था इसीलिए उसकी पत्नी और बेटा उससे अलग रहते थे .
4+