जामताड़ा के 6 मजदूरों का अपहरण मामले में 4 गिरफ्तार, वीडियो कॉल में गले पर चाकू रख घर वालों से मांगे थे फिरौती, सभी सकुशल बरामद


रांची(RANCHI): झारखंड के 6 मजदूरों का तमिलनाडु में अपहरण मामले में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखण्ड पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी 6 श्रमिकों (1. इरफान अंसारी, पिता जैनुल मियाँ, 2. जहीर अंसारी, पिता जैनुल मियाँ, 03. अरबाज अंसारी, पिता अमारूद्दीन मियाँ, 04. किस्मत अंसारी, पिता अब्बास मियाँ, 05. इरशाद अंसारी, पिता सहादत मियाँ, 06. उलफत अंसारी, पिता-जमरूद्दीन मियाँ सभी थाना नारायणपुर, जिला-जामताड़ा ) को सकुशल बरामद कर लिया है. जिन्हें तमिलनाडु राज्य के अट्टायमपट्टी थाना, सेलम सिटी में सुरक्षित रखा गया है. साथ ही मामले में संलिप्त सात अपराधियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी बचे तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणी :
फरार अभियुक्तों की विवरणीः
बता दें कि जामताड़ा (नारायणपुर प्रखंड) के 6 मजदूरों का तमिलनाडु में अपहरण हुआ था. अपहर्ता लगातार परिजनों से फिरौती की मांग कर रहे थे. डरे-सहमे परिजनों ने ₹30,000 ट्रांसफर भी कर दिए. अपहरणकर्ता मजदूरों को मारने की बात बोल रहे थे. वहीं इस मामले में मंत्री इरफान अंसारी संज्ञान लेते हुए कहा था कि मजदूरों का सकुशल वापस लाने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव ने CMO समेत अन्य अधिकारियों से फोन पर बात कर मजदूरों को बचाने के दिशा में काम करने की बात कही थी.
4+