बक्सर(BUXAR): लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी थोड़ा वक्त हो, लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से ही दिखाई देने लगी है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान ने साफ-साफ दो टूक में कह दिया है कि वह आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि जनता की यही मांग है. उन्होंने बिहार की हालात पर चुटकी लेते हुए तंज कसा और कहा कि लोकतंत्र और संविधान की बात करने वाले टिकट भेजते हैं. पार्टियों के पास बस यही काम रह गया है. हम किसी पार्टी या दल से नहीं है, लेकिन हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हर वर्ग के लोगों की यही इच्छा है कि ददन पहलवान चुनाव लड़े.
खिलाड़ियों और पहलवानों को नौकरी में 10% का आरक्षण मिलना चाहिए
दरअसल ददन पहलवान ने यह बातें तब कहीं जब वह डुमरांव अनुमंडल के मठिला गांव में गोवर्धन पूजा पर आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में जाता रहता हूँ. पहलवान होने के नाते भी कुश्ती के क्षेत्र को और पहलवानों को कैसे बढ़ावा मिले इस दिशा में मेरी चिंता बनी रहती है. बिहार में माहौल नहीं है क्योंकि इस पर किसी का ध्यान नहीं है. खिलाड़ियों और पहलवानों को नौकरी में 10% का आरक्षण मिलना चाहिए. मेरी तरफ से यही मांग है कि खिलाड़ियों को हरियाणा पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों के तर्ज पर यहां भी बेहतर माहौल और व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए ताकि इनका भी भविष्य उज्जवल हो सके. क्योंकि अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को डायरेक्ट पुलिस के अलावा रेलवे में भी नौकरियां मिल रही है. अगर यहां बेहतर माहौल बनेगा तो यहां भी ऐसा संभव हो पाएगा. इसको लेकर मेरे तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन यहां किसी को इस दिशा में ध्यान नहीं है जिसके कारण समस्याएं है.
4+