रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद राज्य में प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. इस क्रम में चुनाव आयोग मुख्य सचिव के रूप में IAS अलका तिवारी को नियुक्त कर सकता है. भारत सरकार ने अलका तिवारी को मूल कैडर झारखंड में वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है. इस प्रस्ताव पर 15 अक्टूबर को ही मुहर लग गई है. इससे अलका तिवारी के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने की संभावना बढ़ गई है. इससे पहले केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सचिव पद की जिम्मेदारी अलका तिवारी संभाल रही थीं.
कौन हैं अलका तिवारी
अलका तिवारी झारखंड के 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी (डीसी) के रूप में व केंद्र सरकार के उर्वरक विभाग में वित्तीय सलाहकार समेत कई अहम जिम्मेदारियां भी अलका तिवारी संभाल चुकी हैं. फिलहाल वर्तमान में झारखंड के मुख्य सचिव पद पर IAS एल ख्यांग्ते नियुक्त हैं. एल ख्यांग्ते इसी महीने 31 अक्टूबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं.
4+