ईडी ने राहुल गांधी को भेजा नया समन, अब 13 जून को होना होगा पेश


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ईडी ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को एक नया समन भेजा है. जिसमें राहुल गांधी को 13 जून को जांच के लिए पेश होने को कहा गया है. राहुल गांधी को इससे पहले 2 जून को ईडी के सामने पेश होना था. मगर, देश में नहीं होने के कारण राहुल गांधी ने ईडी से मांग की थी कि उन्हें 5 जून के बाद का कोई डेट दिया जाए, क्योंकि वह अभी विदेश में हैं. जिसके बाद ईडी का यह नया समन आया है.
ये भी पढ़ें:
देश-विदेश : कश्मीर में फिर आतंकी हमला, इस बार प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना
ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून और राहुल गांधी को 2 जून को पेश होने को भेजा था समन
बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा था. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि इन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाई, जिसने एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को टेकओवर कर लिया. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि इसका अधिग्रहण करके केवल 50 लाख रुपये चुकाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी 2 हजार करोड़ रुपये की संपति के मालिक बन गये. ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. वहीं सोनिया गांधी कोरोना पॉज़िटिव हो गई हैं. अब देखना होगा कि 8 जून के पहले वो ठीक होती है या ईडी उन्हें भी नया समन भेजता है.
4+