सरकारी अधिकारी की ढिठई देखिये-दफ़्तर में लगा दी आतंकवादी ओसामा की तस्वीर


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अब जबकि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की हड्डियां भी न बची होंगी, लेकिन उस मानसिकता के खत्म होने में संभवत: अभी समय लगेगा. चकित करने वाली यह खबर अपने ही देश की है. एक सरकारी अधिकारी ने सरकारी दफ्तर में ही आतंकी की तस्वीर लगा दी. इतना ही नहीं किया. उसकी ढिठई देखिये कि ओसामा को अपना आदर्श भी बताने लगा.
आखिर कर दिया गया सस्पेन्ड
यह चौकने वाला मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का है. बिजली विभाग के एक SDO रवींद्र प्रकाश ने अपनी ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर भी बता दिया. लेकिन SDO को अपनी इस हरकत का कोई पछतावा नहीं है. उनका कहना है, वे ओसामा को अपना आदर्श मानते हैं. हालांकि उनकी इस हरकत के बाद उन्हें सस्पेन्ड कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि इस मामले की खबर लगते ही एसडीओ ने फोटो हटा लिया. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी चीज वायरल होने में देर नहीं लगती. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही वे अपने पद से सस्पेन्ड हो गए. फ़िलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें
SDO की मानसिक स्थिति ठीक नहीं- सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
वहीं इस मामले पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने बताया SDO की मानसिक स्थिति सही नहीं है. उन्होंने बताया कि SDO पहले भी अजीबोगरीब हरकत कर चुका है. इससे पहले वे MD समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ लेटर लिख चुके हैं. लेकिन उनका लेटर पढ़ने के बाद MD ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई.
4+