कोर्ट के फटकार के बाद पंजाब सरकार फिर से वीआईपी की सुरक्षा करेगी बहाल
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब में सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई थी. सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा हटाया जाना बड़ा मुद्दा बन गया है. इस फैसले के कारण कोर्ट से सरकार को फटकार पड़ी है. कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सुरक्षा वापस लेने वाली लिस्ट भी लीक कर दी गई.
7 जून से सभी की सुरक्षा फिर होगी बहाल
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी. इन सभी 424 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करने का फैसला कोर्ट ने किया है. 7 जून से इनकी सुरक्षा फिर से बहाल कर दी जाएगी. वहीं सरकार की ओर से इस बात पर जोर दिया गया कि उनकी तरफ से सिर्फ एक सीमित अवधि के लिए वीआईपी लोगों की सुरक्षा हटायी गई थी. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की सुरक्षा को हटाना है तो पहले परिस्थितियों की सही समीक्षा करें, सभी पहलुओं पर मंथन करें, उसके बाद ही ऐसा कोई फैसला लें.
4+