देशभर में खुलेंगे पीएम श्री स्कूल- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया एलान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):
सरकार चाहती है कि देश में नई एजुकेशन पॉलिसी को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए. इसका मकसद है राष्ट्रीय परंपरा और संस्कृति का शिक्षा में समावेश हो. इसके तहत देशभर में स्कूल भी खोले जाने है. जिसका नाम होगा- ‘पीएम श्री स्कूल". केंद्र सरकार ‘पीएम श्री स्कूल" स्थापित करने की योजना बना रही है, ताकि छात्रों के भविष्य को सुनहरा बनाया जा सके. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुजरात में इसकी जानकारी दी. कहा कि केंद्र "पीएम श्री स्कूल" स्थापित करने की योजना बना रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा, जो यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की प्रयोगशाला होगी. धर्मेन्द्र प्रधान दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें:
कोयलांचल में दमका शिक्षा का हीरा, जानिये इस कमाल को
एनईपी 2020 की प्रयोगशाला होंगे स्कूल
प्रधान ने कहा कि स्कूली शिक्षा वह नींव है जिस पर भारत ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनेगा. हम 'पीएम श्री स्कूल' स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित होगा. उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्कूल "एनईपी 2020 की प्रयोगशाला" होंगे.
इसे भी पढ़ें:
इस गुदड़ी के लाल ने कैसे गाड़ा कामयाबी का झंडा
राज्यों से मांगा सुझाव
उन्होंने कहा कि हम अपनी नई पीढ़ी को 21वीं सदी के ज्ञान और कौशल से वंचित नहीं कर सकते. मैं पीएम श्री स्कूलों के रूप में एक फ्यूचरिस्टिक बेंचमार्क मॉडल बनाने के लिए अपने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और पूरे शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र से सुझाव और प्रतिक्रिया मांगता हूं. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में नए एनईपी के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ हुआ.
4+