BREAKING : सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी. रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थी, उनमें से ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित निकलें हैं. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को कल रात हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई. सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनका इलाज चल रहा है. 8 जून से पहले वो ठीक हो जाएंगी.
ईडी ने 8 जून को पेश होने को कहा है
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कल ही ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा था. दोनों नेताओं को 8 जून को ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा गया है. ईडी की नोटिस के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया है.
4+