देश-विदेश : प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में प्रवासियों भारतीयों से कहा- मक्खन नहीं, पत्थर पर खींचता हूं लकीर


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टोक्यो- जापान में हो रहे क्वॉड शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान में बसे अप्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि विश्व में फैले भारतीय कर्मभूमि के साथ मातृभूमि से भी जुड़े रहते हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि वे मक्खन नहीं पत्थर पर लकीर खींचते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय प्रवासियों की इस बात के लिए तारीफ की है कि जापान में रहते हुए भी उन लोगों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखी है. उन लोगों ने मातृभूमि से दूरी कभी नहीं बनने दी है.इस कारण भारतीय संस्कृति के साथ जापान के मूल्यों का विलय हो गया है.प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जापान आकर यहां रहने वाले भारतीयों से उन्हें हमेशा प्यार मिलता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों से कहा कि कोरोना संकट जब शुरू हुआ था तब किसी को पता नहीं था कि इसका असर क्या होगा.इसे कैसे नियंत्रित किया जाए.वैक्सीन को लेकर स्थित स्पष्ट थी.अनिश्चितता के इस दौर में भी भारत दुनिया के कई देशों की चिकित्सकीय मदद कर रहा था.जब टीके उपलब्ध हुए तो भारत ने सौ से अधिक देशों को ये टीके उपलब्ध कराए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण व जलवायु संकट सहित तमाम वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में दुनिया से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. उन्होंने भारतीय समुदाय के प्रति आभार जताया.
4+