पटना(PATNA): किंग महेंद्र के निधन के बाद राज्यसभा की खाली सीट पर उपचुनाव लड़ने वाले जेडीयू उम्मीदवार अनिल हेगड़े निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. अनिल हेगड़े ने बिहार विधानसभा में सर्टिफिकेट यानी निर्वाचन का प्रमाण पत्र लिया. इस दौरान अनिल हेगड़े के साथ बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. सर्टिफिकेट लेने के बाद अनिल हेगड़े ने पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त किया. अनिल हेगड़े ने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि जार्ज फर्नांडीस जैसे संघर्षशील नेता का साथ मिला और नीतीश कुमार जैसे नेता का प्रेम मिला.
4+