अफगानिस्तान : मस्जिद में नमाज के दौरान विस्फोट, 50 की मौत, 80 घायल
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नागरिकों को बेहतर सुरक्ष देने के तालिबान के दावों के बीच अफगानिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को विस्फोट हुआ. जुमे के नमाज के दौरान काबुल के खलीफा साहिब मस्जिद में हुए इस विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. वहीं करीब 80 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
खबर लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मस्जिद के मौलवी ने मीडिया को बताया कि उन्हें शक है कि यह एक आत्मघाती हमला है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने विस्फोट की निंदा करते हुए कहा है कि अपराधी जल्द ही पहचान लिए जाएंगे और उन्हें दंडित किया जाएगा.
4+