पीएम मोदी से मिले झारखंड के राज्यपाल, सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म


रांची (RANCHI) : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. उन्होंने झारखंड सरकार के कामकाज के संबंध में जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण विषयों से उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया. माना जा रहा है कि राज्यपाल के दिल्ली दौरा से सियासत में बड़े उलट फेर हो सकते हैं. इससे राज्य में वर्तमान सरकार की सेहत असर पड़ सकता है. राजनीतिक समीक्षकों के अनुसार आने वाले समय में कुछ हो ही सकता है.
4+