इस पार्लर में चोरी छिपे होता था ये काम, तंग कस्टमर ने फिर ये किया


पटना (PATNA) - बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है जहां पार्लर वाली वहां आने वाली महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींचकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी. पुलिस ने ब्यूटीशियन और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दानिया ब्यूटी पॉर्लर में संजने-संवरने के लिए जाने वाली महिलाओं को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होगी कि यहां चोरी-छिपे तरीके उनकी तस्वीरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बता दें कि ब्यूटीशियन उनकी तस्वीर क्लिक कर अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी, इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करता था, और महिलाओं को ब्लैकमैल करता था. कुछ महिलाओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने ब्यूटीशियन और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने दोनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जांच करने पर उनके मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. इसके साथ ही पुलिस उनके कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. इस मामले के बाद महिलाओं को काफी सजग रहने की जरूरत है. सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि ये तस्वीरें उस वक्त ली जाती थीं जब महिलायें आंख बंद करके अपना मेकओवेर करवाती थीं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
4+