1 करोड़ पंखे और 20 लाख इलेक्ट्रिक चूल्हे का वितरण करेंगे बिजली मंत्री, बचत के साथ-साथ ये पर्यावरण अनुकूल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में कई जगहों पर लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. आजकल के समय में बिजली की खपत इतनी है कि जितना इसका इस्तेमाल हो रहा है उतना इसका उद्योग कर पाना मुश्किल है. यही वजह है कि कई घंटे तक बिजली गायब रहती है ऐसे में अब बिजली मंत्री ने इन तमाम समस्याओं को देखते हुए एक अहम पहल की जा रही है.
1 करोड़ पंखे और 20 लाख इलेक्ट्रिक चूल्हे बांटे गए
बिजली मंत्री आरके सिंह द्वारा दो कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह दो कार्यक्रम ऊर्जा बचत को लेकर शुरू किए गए हैं. जिसके तहत कम बिजली खपत करने वाले 1 करोड़ पंखे और 20 लाख इलेक्ट्रिक चूल्हे बांटे जाएंगे . बिजली मंत्री द्वारा जो लोगों को चूल्हे बांटे जाएंगे यह चूल्हे खाना पकाने की तुलना में 25 से 30% की बचत करता है. बाकी अन्य इलेक्ट्रिक चूल्हे इससे ज्यादा बिजली खपत करते हैं वही जो पंख लोगों को बांटे जाएंगे वह भी अन्य पंखों के मुताबिक कम बिजली के इस्तेमाल में चलता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल कर काफी बिजली बचाई जा सकेगी और यही उद्देश्य के साथ यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लोगों को बाटने का निर्णय लिया गया है .
बचत के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल
इतना ही नहीं खाना बनाने के लिए इस चूल्हे का इस्तेमाल करने से पर्यावरण भी कम दूषित होगा. क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो कोयल और लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं और जिसकी धुएं से हवा प्रदूषित होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल कर बिजली की बचत के साथ-साथ यह पर्यावरण अनुकूल भी होगा. इस कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पंख बेचना नहीं है बल्कि इस के साथ-साथ ऊर्जा कुशल बीएलडीसी पंखों को बढ़ाना देकर बाजार में बदलना भी है. यह पंखा न केवल ऊर्जा की खास खपत और पर्यावरणीय प्रभाव को काम करेंगे बल्कि बिजली के बिल को कम करने में भी यह काफी मददगार है. इंडक्शन चूल्हे के बड़े पैमाने पर उपयोग से देश में रसोई घर में खाना पकाने की आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इसका इस्तेमाल कर लोगों को खाना बनाने में सुविधा के साथ-साथ बिजली भी कम लगेगा और उनके पैसे और बिजली दोनों बचेंगे.
4+