रांची(RANCHI): अगर आप नए साल में रेल यात्रा करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढें. क्योंकि, रांची रेल मंडल कई पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदलने वाला है. नए साल 1 जनवरी 2025 से 10 पैसेंजर और 34 मेमू ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे. ऐसे में जो मेमू ट्रेन 8 नंबर से शुरू होती है, वह नए साल से 6 से शुरू होगी. वहीं, पैसेंजर ट्रेनें 5 नंबर से शुरू होगी. दरअसल, ट्रेनों के स्वरूप में बदलाव होने के कारण इन ट्रेनों के नंबर भी बदले जा रहे हैं. ऐसे में ट्रेन के बदले नंबरों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि नए साल में आपको सफर करने में आसानी हो.
इन ट्रेनों के बदले नंबर
- खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08053-08054 से बदलकर 68011-68012 होने वाला है.
- टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08055-08056 से बदलकर 68013-68014 होने वाला है.
- खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08059-08060 से बदलकर 68015-68016 होने वाला है.
- चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08161-08162 से बदलकर 68009-68010 होने वाला है.
- टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08173-08174 से बदलकर 68055-68056 होने वाला है.
- टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08195-08196 से बदलकर 68035-68036 होने वाला है.
- टाटा-बादामपहाड़-टाटा पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08131-08132 से बदलकर 68131-68132 होने वाला है.
- टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर का ट्रेन नंबर 08133-08134 से बदलकर 68003-68004 होने वाला है.
- चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 से बदलकर 68025 होने वाला है.
- राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 से बदलकर 68026 होने वाला है.
- टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 से बदलकर 58103 होने वाला है.
- बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 से बदलकर 58104 होने वाला है.
- गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 से बदलकर 58110 होने वाला है.
- टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 से बदलकर 58109 होने वाला है.
- राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 से बदलकर 68044 होने वाला है.
- टाटा-राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 से बदलकर 60043 होने वाला है.
- बदामपहाड़-टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 से बदलकर 68130 होने वाला है.
- टाटा-बदामपहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 से बदलकर 68133 होने वाला है.
- बदामपहाड़-टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 से बदलकर 68136 होने वाला है.
- टाटा-बदामपहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 से बदलकर 68135 होने वाला है.
- बोकारो स्टील सिटी–बर्द्धमान मेमू पैसेंजर का नंबर 03595 से बदलकर 63520 होने वाला है.
- बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर का नंबर 03519 से बदलकर 63519 होने वाला है.
- टाटानगर– हटिया मेमू पैसेंजर (वाया – तिरुलडीह) का नंबर 08195 से बदलकर 68035 होने वाला है.
- हटिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर (वाया - तिरुलडीह) का नंबर 08196 से बदलकर 68036 होने वाला है.
- रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का नंबर 03597 से बदलकर 63597 होने वाला है.
- आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर का नंबर 03598 से बदलकर 63598 होने वाला है.
- रांची–लोहरदगा मेमू पैसेंजर का नंबर 08687 से बदलकर 68017 होने वाला है.
- लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नंबर 08688 से बदलकर 68018 होने वाला है.
- रांची-टोरी मेमू पैसेंजर का नंबर 08689 से बदलकर 68027 होने वाला है.
- टोरी-रांची मेमू पैसेंजर का नंबर 08690 से बदलकर 68028 होने वाला है.
- रांची – लोहरदगा मेमू पैसेंजर का नंबर 08693 से बदलकर 68037 होने वाला है.
- लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नंबर 08694 से बदलकर 68038 होने वाला है.
- रांची-लोहरदगा मेमू पैसेंजर का नंबर 08691 से बदलकर 68039 होने वाला है.
- लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नंबर 08692 से बदलकर 68040 होने वाला है.
- आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर का नंबर 08641 से बदलकर 68041 होने वाला है.
- बरकाकाना- आद्रा मेमू पैसेंजर का नंबर 08641 से बदलकर 68042 होने वाला है.