Dhanbad : BCCL के डिप्टी मैनेजर ने छत से कूद कर दें दी जान, वज़ह जान नम हो जाएगी आंखे

धनबाद(DHANBAD) : बीसीसीएल के डिप्टी मैनेजर महेश ऐचरा सोमवार की रात को ही छत से कूद कर जान दे दी थी. लेकिन पुलिस से लेकर सभी लोग दुविधा में रहे. लोगों को लग रहा था कि किसी वाहन से दुर्घटना हो गई है. सोमवार की रात 8 बजे के बाद पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोमवार की रात उनकी पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन मंगलवार को सारा मामला साफ़ हुआ. पता चला कि उन्होंने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है. प्रथम दृष्टया पुलिस भी इस घटना को आत्महत्या मान रही है. हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है. महेश ऐचरा मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. आईआईटी, खड़कपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही 2017 से बीसीसीएल में नौकरी मिली थी. पहले वह मूनीडीह में थे, फिर झरिया मास्टर प्लान में उनकी पोस्टिंग हुई.
सहकर्मी बता रहे-अवसाद में चल रहे थे महेश ऐचरा
सहकर्मियों की माने तो वह अवसाद में चल रहे थे. केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था. वह कुसुम विहार स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे. घटना की सूचना के बाद मंगलवार को पुलिस डिप्टी मैनेजर के घर पहुंची. नौकरानी से चाबी लेकर उनके सकर्मियों की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा खोल जांच की गई. सूत्रों के अनुसार घर में दवा व अन्य समान मिले है. सूचना के मुताबिक सोमवार की रात डिप्टी मैनेजर सड़क पर छटपटा रहे थे. रात में अंधेरे की वजह से किसी का ध्यान उन पर नहीं गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा. जहां वह गिरे थे, वहां सड़क का हिस्सा है. इसलिए हर कोई यही समझ रहा था कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी है. सोमवार की रात 8 बजे स्थानीय लोगों ने सराय ढेला पुलिस को सूचना दी.
सोमवार की रात नहीं हो सकी थी पहचान
शुरू में यह पता ही नहीं चल पाया कि घायल कौन है और उसे चोट कैसे लगी है? सुबह में जब खोजबीन शुरू हुई तो उनका एक चप्पल सड़क पर और दूसरा चप्पल छत के बाउंड्री पर मिला. छत पर सब्जी और दूध भी पड़े थे. इसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो मामले का खुलासा हुआ. मृतक की नौकरानी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह खाना बनाने गई थी. महेश कमरे में लेटे हुए थे. पूछने पर उन्होंने पालक दाल और रोटी बनाने की बात कही. घर पर सब्जी नहीं थी. महेश ने नौकरानी से कहा कि वह सब्जी और दूध लेकर आ रहे है. उसके बाद जाकर चाट से कूद गए. अब मोबाइल कॉल डिटेल्स और परिजनों के बयान पर पुलिस जांच आगे बढ़ा सकती है. उनके परिजन धनबाद पहुंच रहे है. उनकी पत्नी जोधपुर में ही किसी एग्रीकल्चर कॉलेज में कार्यरत है. अब परिवार वालों के धनबाद पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा होता दिख रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+