जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में जमशेदपुर पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जोनल आइजी अखिलेश कुमार झा ने किया. जिसमें जिले के SSP किशोर कौशल के साथ-साथ तमाम थाना के पदाधिकारी मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में आम लोगों की समस्या का समाधान जल्द करने को लेकर चर्चा की गई. वहीं, इस कार्यक्रम में जिले के तमाम थाना क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या बताई. इस दौरान वरीय अधिकारियों ने सभी की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है.
इस कार्यक्रम में आइजी अखिलेश कुमार झा और एसएसपी किशोर कौशल ने आम लोगों की शिकायतें सुनी. साथ ही क्षेत्र के डीएसपी को समस्या का समाधान जल्द करने को लेकर त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया. इस दौरान आम लोगों ने कहा कि पुलिस की यह पहल अच्छी है. त्वरित कार्रवाई से आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा.
वहीं, आईजी अखिलेश कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे वहां मौजूद पुलिस के वरिय पदाधिकारी उन की समस्या सुने और उसका जल्द निराकरण करें. अगर थाने पर मौजूद कोई भी पदाधिकारी आम लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने आम लोगों से कहा कि अपनी शिकायत थाना पर जा कर बताएं, कार्रवाई नहीं होने पर जिले के एसएसपी से इसकी शिकायत करें.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+