क्या है APAAR ID कार्ड, कहां-कहां पड़ेगी जरुरत, पढ़ें पूरी जानकारी

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के तहत एक नए आईडी कार्ड की घोषणा की गई है. जिसका नाम APAAR ID कार्ड दिया गया है. ये आईडी छात्रों के अलग-अलग शैक्षणिक रिकॉर्ड और पहचान को एक साथ रखने में कारगर साबित होगा. आईडी कार्ड वन नेशन वन आईडी कार्ड के तौर पर पेश किया गया है, आइए जानते हैं आखिर यह क्या है और किस जगह पर काम आएगा.
पढ़ें APAAR ID कार्ड की कहां-कहां पड़ेगी जरुरत
APAAR ID कार्ड का फुल फॉर्म ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री है. जो देश भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के छात्रों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक के छात्रों के लिए काफी जरुरी है. इसका इस्तेमाल करके छात्र अपनी स्कूल, कॉलेज के साथ उच्च शिक्षा के तक के कागजात और प्रमाण पत्र को एक जगह संभालकर रख सकते है. APAAR ID कार्ड में छात्रों के अकादमिक रिकॉर्ड को डिजिटलाइज़ और सैट्रलाइज किया जाएगा. इसका फ़ायदा यह है कि छात्रों को सारे अलग-अलग आईडी कार्ड संभाल कर नहीं रखना पड़ेगा, अकादमिक रिकॉर्ड से लेकर सर्टिफिकेट और स्कॉलरशिप सभी की जानकारी एक जगह सेव रहेगी.
पढ़ें कैसे करेगा काम
चलिए जान लेते हैं कि APAAR ID कार्ड का फ़ायदा कैसे होनेवाला है, तो आपको बताये कि APAAR ID कार्ड का फ़ायदा देश भर के सभी छात्रों को दिया जाएगा. चाहे वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हो या किसी सरकारी स्कूल में, किसी कॉलेज में हो या यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. सभी को APAAR ID कार्ड के लिए आवेदन करने का सामान्य अवसर दिया जायेगा.जो भी स्टूडेंट इस आईडी को बनाएगा उसको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वह एक साथ ही सारी एकेडमी डेटा स्टोर कर सकता है. इसके अलावा इस आईडी को स्टूडेंट की मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. क्योंकि इसको आधार कार्ड से इंटीग्रेशन किया जाएगा.
इस तरह आप भी कर सकते है अप्लाई
चलिए जानते हैं कि आप APAAR ID कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, तो सबसे पहले आपको स्टूडेंट एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट ABC बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां MY ACCOUNT अकाउंट और STUDENT जाने के बाद DIGILOCKER रजिस्टर करना होगा, इसमें लॉगिन करना होगा और केवाईसी वैरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी देना होगा.इसके बाद आपका APAAR ID कार्ड लॉगिन हो जायेगा, अब इसे आप डाउनलोड कर सकते है.
4+