फोन का बढ़ता टेंपरेचर खतरे की घंटी, गर्मी में ऐसे रखे कूल, नहीं होगा ब्लास्ट

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गर्मी का मौसम शुरू हो चूका है और अभी मार्च के महीने में ही दिन का तापमान कुछ ज्यादा ही बढ़ जा रहा है. ऐसे में इस तपती गर्मी में हमारा स्मार्टफोन भी तपने लग गया है. आपने नोटिस तो किया ही होगा की गर्मी बढ़ते ही आपका फोन भी गर्म होने लगता है. दिन भर में फोन का इस्तेमाल बस 5 मिनट करने पर भी फोन गर्म होना शुरू हो जाता है. खासकर तो स्मार्टफोन में गेम खेलने या फिर उसे चार्जिंग पर लगाने पर फोन और ओवरहीट होने लगता है. हालांकि, फोन गर्म होना एक नॉर्मल बात है लेकिन ज्यादा ओवरहीट होने पर स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का भी खतरा हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ बातों का ध्यान रखें. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के साथ इस तरह की समस्याओं को डील कर रहे हैं तो फिर आप कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो कर लें. ताकि गर्मी बढ़ने पर आपके स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की नौबत न आ जाये.
स्मार्टफोन के ओवरहीट होने के कारण
कैसे रखे फोन को ठंडा
4+