विधायक एमटी राजा ने किया धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास व फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

साहिबगंज( SAHIBGANJ) : साहिबगंज के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा एवं जिला परिषद सदस्य रानी हांसदा ने संयुक्त रूप से जमहाल प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत मेहंदीपुर गांव में धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब 20 लाख 36 हजार 600 रुपए बताई जा रही है.
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि धुमकुड़िया भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं स्थानीय लोग धुमकुड़िया भवन के शिलान्यास से काफी खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि लक्खीजोल मैदान में आदर्श युवा संघर्ष क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान विधायक को आदर्श युवा संघर्ष क्लब की ओर से माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में प्रेम बढ़ता है. उन्होंने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न जगहों से आठ टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच मंगलवार को होगा. फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू, झामुमो महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष बसंती हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ, उपाध्यक्ष भैया किस्कू, प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल, नसीम अख्तर, जियाउल हक, वर्णवास सोरेन, मंगल मरांडी, सकल हेम्ब्रम चंद्रराय सोरेन, कृष्णा घोष समेत अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+