Techno Tips: आपके Aadhaar कार्ड का ना हो सके गलत इस्तेमाल, करें बस ये काम

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज कल किसी भी चीज के आवेदन के लिए चाहे वह शिक्षा से जुड़ा हो या नौकरी पेशा या बैंक सभी जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आज बैंक से लेकर हर चीज आधार कार्ड से लिंक होता है. आधार कार्ड हमारी पहचान का महत्तवपूर्ण हिस्सा है, लेकिन यही आधार कार्ड अगर किसी गलत हाथ में चला जाए तो फिर आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए रहें अलर्ट
आजकल के डिजिटल युग में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है उसे देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कैसे लोग सिर्फ नंबर या एक गलत लिंक से आपके खाता को खाली कर देते हैं तो फिर बैंक से आधार कार्ड को सेफ करके साइबर क्राइम पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, इसलिए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षा का खास ख्याल रखना चाहिए.
आईडेंटेटी फ्रांड से बचें
आजकल आईडेंटेटी फ्रांड खूब हो रहे हैं.जहां बायोमेट्रिक को चुराकर बहुत ही चालाकी से इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, जिसेसे बचने के लिए आपको अपने बायोमेट्रिक को लॉक करना चाहिए.और फर्जी आधार वैरिफिकेशन और अनऑथराईज बैंकिंग जैसे फ्रॉड से बचना चाहिए.चलिए बताते हैं कि आप अपने बायोमेट्रिक को कैसे लॉक कर सकते हैं और इसके गलत इस्तेमाल से बच सकते हैं.
बायोमेट्रिक करें लॉक
आपको बताये कि बायोमेट्रिक लॉक करके आप आईरिस, फिंगरप्रिंट और फेस डेटा को सुरक्षित रख सकते है.इसके लिए आप सबसे पहले आधार को वैरिफाई करें, और बायोमेट्रिक लॉक को एक्टिवेट कर दें.ऐसा करने से आप बैंकिग ट्रांजक्शन या सिम कार्ड इशू कराने के गलत इस्तेमाल से बच सकते है.आप अपने आधार बायोमेट्रिक्स को UIDAI औ m Aahdaar एप्लिकेशन से लॉक कर सकते हैं.
इस तरह से बायोमेट्रिक करें लॉक
आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए सबसे पहले आधार वर्चुअल आईडी को जनरेट करना होगा. इसके लिए UIDAI की ऑफिशियल बेबसाईट पर जाकर VID generater पर जाकर वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें और इसके बाद UIDAI my aadhaar पर क्लिक करें.इसके बाद लॉक, नीचे स्क्रॉल करें जहां आपको लॉक अनलॉक के आप्शन पर क्लिक करना है.जरुरी निर्देशों को पढ़ने के बाद Next पर क्लिक करें.
वहीं इसके बाद मांगी गई वर्चवल आधार आईडी के साथ पिन, नाम आदि को भरें.फिर सेंड OTP पर क्लिक करें, और उसे भरकर वैरिफाई करें.जैसे ही ये वैरिफाईड होगा, आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जायेगा.
4+