Techno Post: Realme स्मार्टफोन यूजर्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब यूजर्स के पास 18,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर एक नए फास्ट स्पीड स्मार्टफोन खरीदने का मौका है. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी Realme ने आज 29 अगस्त को भारतीय मार्केट में अपने नए फास्ट स्पीड स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Realme 13 सीरीज में कंपनी ने दो नए मॉडल 13 5G और Realme 13 5G+ को लॉन्च किया है. इन दोनों नए मॉडल में यूजर्स को कई सारे दमदार फीचर्स मिलेंगे, जो की खासकर गेम लवर्स को काफी पसंद आने वाले हैं. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के साथ इनके फीचर्स और कीमत पर से भी पर्दा हटा दिया है. आइए जानते हैं Realme 13 5G सीरीज के फीचर्स और कीमत.
Realme 13 5G के Features और Specifications:
Display: Realme 13 5G में कंपनी ने 1080 x 2400pixel Resolution और FHD+ LCD के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसमें ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 580nits मिलेगी.
Processor and OS: ARM G57 MC2 GPU ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ 6300 MediaTek Dimensity प्रोसेसर Realme यूजर्स को मिलेगी, जो Android 14 UI 5.0 पर काम करेगी.
Camera: Realme 13 5G में Realme यूजर्स को LED फ्लैश लाइट और OIS सपोर्ट के साथ 50MP Samsung S5KJNS का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा सेंसर मिलेगा. वहीं, सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery: 45W के अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट के साथ यूजर्स को 5000mAh की बैटरी की सुविधा मिलेगी.
Ram and Storage: Realme 13 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें पहला वेरिएंट 8GB+128GB और दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा.
Color: Realme 13 5G में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन का कलर ऑप्शन कंपनी दे रही है.
Features: Realme 13 5G में यूजर्स को अब रेन वाटर स्मार्ट टच फीचर का ऑप्शन भी मिलेगा. इस नए फीचर से Realme का यह नया मोबाइल धूल और पानी से बचाएगा. इसके अलावा इस नए फोन में stereo speaker जैसे कई फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. साथ ही Realme 13 5G स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स जैसे AI स्मार्ट लुक, AI परफेक्ट शॉट और AI गेमिंग नेटवर्क मिलेंगे.
Realme 13+ 5G के Features और Specifications:
Display: Realme 13+ 5G में कंपनी ने FHD+ E4 AMOLED 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसमें ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पीक ब्राइटनेस 2000nits का सपोर्ट मिलेगा.
Processor and OS: Mali-G615 GPU ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ 7300 MediaTek Dimensity प्रोसेसर Realme यूजर्स को मिलेगी, जो Android 14 UI 5.0 पर काम करेगी.
Camera: Realme 13+ 5G में Realme यूजर्स को LED फ्लैश लाइट और OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा सेंसर मिलेगा. वहीं, सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery: 80W के अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट के साथ यूजर्स को 5000mAh की बैटरी की सुविधा मिलेगी.
Ram and Storage: Realme 13+ 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें पहला वेरिएंट 6GB+128GB, दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB और तीसरा वेरिएंट 12GB+256GB का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा.
Color: Realme 13 5G में यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें डार्क पर्पल, विक्ट्रर गोल्ड और स्पीड ग्रीन का कलर ऑप्शन कंपनी दे रही है.
Features: Realme 13+ 5G में यूजर्स को Realme 13 5G वाले ही सारे फीचर्स मिलेंगे.
कीमत(Price)
Realme 13+ 5G और Realme 13 5G की कीमत इनके वेरिएंट्स के मुताबिक रखी गई है. Realme 13 5G के पहले वेरिएंट 8GB+128GB को 17,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, Realme 13+ 5G के पहले वेरिएंट 6GB+128GB को 22,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB को 24,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट 12GB+256GB को 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.
सेल(सेल)
Realme के इस नए सीरीज की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी. इसके अलावा ग्राहक इस नए फोन को रियलमी के आधिकारिक साइट और ऑफलाइन रीटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. 6 सितंबर से दोनों स्मार्टफोन की सेल शुरू होने वाली है. साथ ही Flipkart पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिल सकता है.
4+