टीएनपी डेस्क: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने अपने JIO यूजर्स के लिए एक नया AI फीचर लॉन्च कर दिया है. कंपनी की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने ‘JIO Phone call AI’ फीचर को लॉन्च किया है. यह फीचर यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ साथ ट्रांसलेशन (अनुवाद) की सुविधा भी देगा. कंपनी का दावा है कि, ये फिचर यूजर्स को बेहतरीन सेवा प्रदान करेगा.
कैसा है ये नया फीचर
JIO के अनुसार, Jio PhoneCall AI फीचर की मदद से यूजर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं. साथ ही यह फीचर वॉइस को ऑटोमैटिकली टाइप कर टेक्स्ट में बदल सकता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी भाषा को ट्रांस्लेट कर उसे आसानी से समझ सकते हैं और उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कॉल के दौरान Jio PhoneCall AI नंबर 1-800-732673 को एड करना होगा.
- नंबर एड होते ही यूजर्स को एक वेलकम मेसेज सुनाई देगा, जिसके बाद कॉल को रिकॉर्ड करने या ट्रांसक्राइब करने के लिए यूजर्स #1 प्रेस करना होगा.
- #1 प्रेस करते ही Jio PhoneCall AI कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा और बोले गए शब्दों को दोनों तरफ से सुन कर वॉइस को टेक्स्ट में कन्वर्ट करेगा.
- साथ ही कॉल में पारदर्शिता(Transparency) बनाए रखने के लिए यह फीचर कॉल के दौरान कॉल के रिकॉर्ड होने की सूचना देता रहेगा, जिससे सामने वाले को भी यह पता रहेगा की कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
- वहीं, कॉल के दौरान #2 प्रेस करने से यूजर्स ट्रांसक्रिप्शन रोक सकते हैं और #1 प्रेस कर सर्विस दुबारा रिज्यूम कर सकते हैं. AI PhoneCall को एंड करने के लिए #3 प्रेस कर सकते हैं.
- AI PhoneCall को एंड करने के बाद यह फीचर आपके कॉल की रिकॉर्डिंग को JIO Cloud पर सेव कर देगा, जिसे बाद में यूजर्स आसानी से एक्सेस कर सकेंगे.