Techno Post: AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. पढ़ाई हो या ऑफिस AI हमारे कामों को आसान करता जा रहा है. आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से न केवल काम आसान और स्मार्ट तरीके से हो रहे हैं बल्कि समय की बचत भी हो रही है. AI टूल्स का इस्तेमाल हम अपने दैनिक कार्यों को आसान बनाने के लिए कर सकते हैं. यहां तक कि स्टूडेंट्स इन AI टूल्स का इस्तेमाल कर अपने पढ़ाई या प्रोजेक्ट्स में भी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में पढिए कौन कौन से AI टूल्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
ChatGPT हर चीज में मददगार:
जिस तरह से हम हर चीज जानने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं, वैसे ही अब आप हर चीज के बारे में जानने के लिए ChatGPT का सहारा ले सकते हैं. ChatGPT आप को आपकी ही भाषा में समझाने के लिए सक्षम है. चाहे पढ़ाई से जुड़े टॉपिक्स हो या किसी भी चीज के बारे में जानने की जिज्ञासा ChatGPT सभी सवालों का जवाब देता है. ChatGPT का इस्तेमाल आप कहानियां लिखने, पढ़ाई के लिए, किसी भी चीज के बारे में जानने या ईमेल ड्रॉफ्ट करने के लिए कर सकते हैं. साथ ही गूगल एससिस्टेंट की तरह आप ChatGPT से भी बात कर सकते हैं. सवालों का जवाब जानने के लिए आप GPT-4o और GPT-4o mini का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Claude:
अगर आप रचनात्मक लेख लिखना चाहते हैं तो एंथ्रोपिक एआई द्वारा विकसित क्लाउड आपके लिए बेहतरीन टूल है. कविता, शायरी से लेकर आप किसी भी टॉपिक पर स्क्रिप्ट या कहानी क्लाउड की मदद से लिख सकते हैं. क्लाउड आपके विचारों को एक नया मोड़ देने के साथ साथ आपके लिए एक यूनीक और अनूठा स्क्रिप्ट या कहानी बना कर देगा. क्लाउड नए नए विचारों और यूनिक आइडिया के साथ आपके काम आएगा.
Perplexity:
AI-संचालित सर्च इंजन Perplexity आपको आपके सवालों का जवाब देने के लिए सक्षम है. गूगल सर्च इंजन की तरह Perplexity भी काम करता है. Perplexity सर्च इंजन की तरह ही काम करता है. इसकी मदद से आपको आपके सवालों का जवाब विस्तार से मिलेगा. यह रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद टूल है. क्योंकि, यह किसी भी टॉपिक पर तुरंत और विस्तार से जानकारी देता है.
Gemini:
हर दिन नए नए चीजों के बारे में जानने वाले स्टूडेंट्स के लिए गूगल का Gemini काफी सटीक टूल है. यह किसी भी कठिन सवालों या विषय को आसानी से सरल भाषा में बदल कर आपको समझाने में मदद करता है. यह आपके अनुसार किसी भी टॉपिक को सरल या कठिन बना कर आप को दे सकता है.
DALL-E:
यह इमेज यानी तस्वीरों को बनाने के लिए एक अद्भुत AI टूल है. इसके जरिए आप केवल तस्वीर का विवरण देकर उस हिसाब से तस्वीर बना सकते हैं. विजुअल कंटेंट बनाने वालों के लिए यह सही टूल है. इसके जरीय आप कई यूनिक कंटेंट तैयार कर सकते हैं.
QuillBot:
यह भी एक तरह का AI टूल है. जिसका इस्तेमाल आप किसी भी टॉपिक पर लिखने या पाने लिखे हुए शब्दों को और यूनिक बनाने के लिए कर सकते हैं.
4+