Techno Post: AIRTEL यूजर्स में हो रहे बढ़ोत्तरी को देखते हुए भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनीयों में से एक AIRTEL कंपनी ने अपनी सर्विसों को बेहतर करने और 5G ट्रैफिक की नेटवर्क से जुड़ी जरूरतों में बढ़ोत्तरी करने के लिए अपने मौजूदा मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को नए सिरे से व्यव्थित करना शुरू कर दिया है. कंपनी का कहना है कि, एयरटेल की सर्विस ग्राहकों को पसंद आ रही है. ऐसे में 5G नेटवर्क सिस्टम को बेहतर करना जरूरी है, ताकि यूजर्स को नेटवर्क से संबंधित परेशानी या शिकायत न हो.
स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च कर सकती है कंपनी
बता दें कि, देशभर में 1800, 2100, 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 5G सेवाओं का विस्तार करने के लिए एयरटेल अपने मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को नए सिरे से तैयार कर रही है. इस नए मिड-बैंड स्पेक्ट्रम से यूजर्स को नेटवर्क से संबंधित परेशानी नहीं होगी. इससे यूजर्स पहले से अधिक ज्यादा स्पीड में ब्राउजिंग का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, 4G सर्विस देने के लिए जिस मिड-बैंड का उपयोग किया जा रहा था, उसी बैंड को 5G सर्विस देने के लिए बेहतर बनाया जा रहा है. वहीं, खबर है कि, कंपनी स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च करने भी तैयारी कर रही है. स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने पर एयरटेल नेटवर्क भारत में स्टैंड-अलोन और नॉन-स्टैंडअलोन दोनों मोड पर काम करने वाला पहला नेटवर्क बन जाएगा.
4+