Techno Post: आए दिन मार्केट में नए नए फीचर्स के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. कुछ स्मार्टफोन के कैमरे अच्छे होते हैं तो किसी स्मार्टफोन के फीचर्स. लेकिन इनमें से कुछ स्मार्टफोन बजट फ़्रेंडली भी होते हैं. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में धांसू फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर ये स्मार्टफोन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. दरअसल, चाइनीज टेक कंपनी Vivo का सब ब्रांड iQOO दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कंपनी के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z सीरीज में दो स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. इस दो नए सीरीज को कंपनी 21 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रही है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि, iQOO Z की यह सेगमेंट सबसे फास्ट काम करने वाली कर्व्ड स्क्रीन होगी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन नए सीरीज को कंपनी budget friendly कीमत पर लॉन्च कर रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी फोन के सारे फीचर्स पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन कुछ फीचर्स बताने से इंकार भी नहीं किया है. इस आर्टिकल में पढिए इन नए सीरीज के फीचर्स एण्ड स्पेसिफिकैशन.
Display: iQOO कंपनी अपने नए सीरीज को 7.49mm थिकनेस के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले में लॉन्च कर रही है. ग्राहकों को iQOO Z9s में 1800Nits पीक ब्राइटनेस और Z9s Pro में 4500Nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा.
Camera: Sony IMX882 Sensor के साथ 50MegaPixel के रियर कैमरे में ग्राहकों को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का ऑप्शन भी मिलेगा. साथ ही फोटोग्राफी लवर्स के लिए सुपर नाइट मोड का भी ऑप्शन है जिसमें, फोटग्राफर्स लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस फोन में AI Photo Enhance के साथ यूजर्स को 4K वीडियो भी शूट करने का ऑप्शन मिलेगा. वहीं, Z9s Pro में ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा, जिसमें 8MegaPixel के Ultra wide lens मिलेंगे.
Processor: iQOO Z9s में MediaTek Diemesity 7300 चिपसेट तो वहीं, Z9s Pro में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट ग्राहकों को मिलेगा.
Battery: Z9s Pro में ग्राहकों को 5500mAh की बैटरी की सुविधा मिलेगी. इसे ग्राहक सिंगल चार्ज में आराम से एक दिन तक यूज कर सकते हैं.
Price: जैसा कि कंपनी इन दोनों सीरीज को मिड बजट में लॉन्च कर रही है. ऐसे में Z9s Pro की कीमत 25,000 रुपए तक की रेंज में ग्राहकों को मिल सकता है.
4+