Techno Post: Realme Narzo 70 Turbo 5G गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब चाइनीज टेक कंपनी Realme पॉकेट फ़्रेंडली न्यू स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. Fastest Snapdragon चिपसेट वाला Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी 13 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने टीजर भी रिलीज किया है. फास्ट चार्जिंग स्पीड और 12GB Ram सपोर्ट के साथ Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या खास है जो Realme यूजर्स को पसंद आने वाला है.
स्मार्टफोन में मिलेगा 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
हर स्मार्टफोन यूजर को स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन जरूर चाहिए होता है. खासकर गेमर्स को गेम के बीच में फोन को चार्ज करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. ऐसे में गेमर्स और अन्य स्मार्टफोन यूजर्स की तलाश खत्म होने वाली है. क्योंकि, Realme कंपनी 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे लेकर दावा भी किया है कि, इस नए स्मार्टफोन को मात्र 5 मिनट चार्ज करने पर यह 1.5 घंटे तक का गेमिंग बैकअप देगा और गेमर्स आराम से इसका इस्तेमाल गेमिंग के लिए कर सकते हैं. साथ ही 5 मिनट के चार्जिंग पर 24 घंटे म्यूजिक और 3.5 घंटे मूवी के लिए बैकअप यूजर्स को मिलेगा.
फूल चार्ज होने पर होगा ऑटो स्टॉप
फास्ट चार्जिंग के साथ Realme P2 Pro 5G में AI फीचर्स भी यूजर्स को मिलने वाले हैं. सबसे खास तो यह है की फूल चार्ज होने के बाद डिवाइस खुद ही चार्जिंग को रोक लेगा. ऐसे में यूजर्स को ओवरचार्जिंग की परेशानी नहीं आएगी और फोन हिट भी नहीं होगा.
Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन (Expected)
हालांकि, इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फिचर के बारे में कंपनी ने अभी कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन इसके कई स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइए जानते हैं Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन.
Display: यूजर्स को Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले जिसमें रिफ्रेश रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 2,000nits और Resolution 2400x1080 पिक्सल होगी.
Camera: Realme P2 Pro 5G में dual कैमरा सेटअप जिसमें 64MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Processor and OS: Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ यह नया स्मार्टफोन Android 14 पर काम करेगा.
Battery: 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि, गेमर्स इस नए फोन को 5 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटा तक गेम खेल सकते हैं.
Ram and Storage: Realme P2 Pro 5G को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. जिसमें पहला वेरिएंट 4GB+128GB और दूसरा 6GB+256GB का वेरिएंट यूजर्स को मिल सकता है.
Color: कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे में लॉन्च किया है.
4+