टीएनपी डेस्क: सिनेमाघरों में जाकर मूवी देखना और टीवी पर सीरीज देखने का चलन अब खत्म हो गया है. बहुत कम ही है जो थिएटर में जाकर नई रिलीज मूवी को देखते होंगे. अब तो सभी इन मूवीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने का इंतेजार करते हैं. लोगों के मनोरजंन और टाइम पास के लिए कई सारे OTT Platforms हैं. जिन पर कई सारी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है. जिन्हें दर्शक बड़े चाव से देखते भी हैं. वहीं, इन OTT प्लेटफॉर्म्स की कतार में Netflix, Hotstar, Amazon Prime और Sony Liv के बाद अब X(ट्विटर) भी इसमें जुडने वाला है. दरअसल, X के CEO एलन मस्क ने X टीवी एप्प लॉन्च करने वाले हैं. जिसे यूजर्स अपने टीवी को आसानी से X प्लेटफॉर्म के जरिए एक्सेस कर सकेंगे. एलन मस्क का ये नया X टीवी एप्प Netflix, Hotstar जैसा ही होगा.
यूजर्स को मिलेंगे कई बेनिफिट्स
इस एप्प को लेकर एलन मस्क ने ऐलान किया है कि, X टीवी एप्प का बीटा वर्जन Android TV फिलहाल LG, Amazon Fire TV और Google TV Device के लिए लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन जल्द ही इसे और भी टीवी के लिए लॉन्च किया जाएगा. यूजर्स को कई बेनिफिट्स X टीवी पर मिल सकते हैं. यूजर्स अपने पसंद के शो, मूवी, म्यूजिक और न्यूज जब चाहे तब देख सकेंगे. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये मिलेंगी सुविधा
X टीवी पर यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिलेगा. इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा शो को 72 घंटे तक स्टोर करके रख सकेंगे. साथ ही यूजर्स रीप्ले के साथ साथ किसी भी फिल्म या सीरीज की स्टार्टिंग छूटने पर उसे स्टार्टओवर के ऑप्शन के साथ स्टार्टिंग से देख सकेंगे. इस X टीवी पर यूजर्स को फ्री DVR रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें 100 घंटे के लिए यूजर्स फ्री रिकॉर्डिंग का फायदा उठा सकेंगे. हालांकि, Netflix और Prime की तरह X टीवी के एक्सेस के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. लेकिन X टीवी के सब्सक्रिप्शन प्लांस की जानकारी लॉन्च डेट पर ही दी जाएगी. वहीं, एलन मस्क के इस नए X TV से Netflix और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ यूट्यूब की भी टेंशन बढ़ने वाली है.
4+