टीएनपी डेस्क (TNP DESK): OpenAI ने अपने सर्च फीचर ChatGPT सर्च को सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है. ChatGPT सर्च के इस सुविधा के बाद से गूगल को कड़ी चुनौती मिल सकती है. क्योंकि ChatGPT के द्वारा यह सुविधा पहले यह केवल पेड उपभोक्ताओं को दिया जाता था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है. जिसने गूगल की मुश्किले बढ़ा दी है. हालांकि गूगल पे इसका कितन असर पड़ेगा यह तो समय आने पर ही पता चल सकेगा.
OpenAI ने कई सारे अपडेट भी किए लॉच
इसके साथ ही OpenAI ने कई सारे अपडेट भी लॉच किए है जिससे उपभोक्ताओं को और सुविधा मिल सकती है. सबसे पहले इसमें एडवांस्ड वॉइस मोड दिया गया है, जिससे यूजर्स केवल आवाज की मदद से सवाल पूछ सकते है और चंद सेकेंड में OpenAI जवाब आपके सामने रख देगी. वहीं दूसरा ऑप्टिमाइज्ड सर्ज वर्जन की पेशकश की गई है. यह फीचर खासतौर पर स्मार्टफोन और टैबलेट पर स्मूथ और इफिशिएंट सर्च अनुभव के लिए विकसित किया गया है.
रियल-टाइम वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग सुविधा
OpenAI ने चैटजीपीटी सर्च में रियल-टाइम वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा भी जोड़ी है. इस फीचर की मदद से यूजर्स स्क्रीन शेयर करके मुश्किल सवालों के जवाब आसानी से पा सकेंगे. इसके साथ ही चैट विंडो में वीडियो सर्च और स्क्रीन शेयर के ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिससे यूजर्स इंटरएक्टिव सर्चिंग कर सकेंगे.
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा नया फीचर
OpenAI का यह नया सर्च टूल एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. यह विशेष रूप से चैटजीपीटी टीम्स, प्लस, प्रो, एंटरप्राइज और एजुकेशन सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है. हालांकि, एडवांस्ड वॉइस मोड फिलहाल कुछ देशों में उपलब्ध नहीं होगा.
गूगल को मिलेगी तगड़ी चुनौती
OpenAI के इस कदम को गूगल के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, गूगल के पास अपनी AI सर्चिंग टेक्नोलॉजी "Gemini" मौजूद है, लेकिन OpenAI के नए फीचर्स यूजर्स को बेहतर और सटीक जानकारी देने की बात कर रही है. ऐसे में अब देखाना दिलचस्प होगा कि ऐसे OpenAI गूगल को कैसे चुनौती दे रही है. क्योंकि देश दुनिया में गूगल को यूज करने वाले लाखों नहीं हजारों यूजर्स है.
4+