टीएनपी डेस्क: दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के करोड़ों यूजर्स हैं. फोटो से लेकर वीडियो और रील्स शेयर करने कर लिए यंगस्टर्स के बीच Instagram काफी पॉप्युलर है. आए दिन Meta भी अपने यूजर्स के लिए Instagram एप्प में नए नए फीचर्स अपडेट करते रहती है. ऐसे में एक बार फिर Meta Instagram में नया अपडेट करने वाला है. तो चलिए जानते हैं क्या है नया अपडेट.
टीन यूजर्स के अकाउंट टीन अकाउंट में होंगे पोर्ट
आज के समय में बड़ों से ज्यादा Instagram का इस्तेमाल 18 साल से कम उम्र के बच्चे कर रहे हैं. ऐसे में कम उम्र के यूजर्स के लिए Instagram अपने एप्प में एक नया बदलाव करने वाला है. इस नए अपडेट में Meta अपने 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के Instagram अकाउंट को टीन अकाउंट (Teen account) में पोर्ट करने वाला है. यानी की अब टीन यूजर्स के अकाउंट को उनके पेरेंट्स कंट्रोल करेंगे. ऐसे में टीन यूजर्स अपना अकाउंट तो यूज कर सकेंगे लेकिन उनके अकाउंट पर अब उनके पेरेंट्स भी नजर रखेंगे. यानी की अब पेरेंट्स आराम से अपने बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट के फीडस को देख सकेंगे की उनका बच्चा क्या देख रहा है. ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट को कंट्रोल भी कर सकेंगे.
अपने आप बदल जाएगा अकाउंट
इस नए अपडेट में 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के अकाउंट खुद-ब-खुद टीन अकाउंट में चेंज हो जाएंगे. टीन अकाउंट में चेंज होने के बाद टीन यूजर्स को अपने अकाउंट में सेटिंग करने के लिए भी अपने पेरेंट्स से इसकी परमिशन लेनी होगी.
टीन अकाउंट के नियम
इस नए अपडेट को लेकर Meta ने कहा है कि, टीन अकाउंट में चेंज होने के बाद टीन यूजर्स अपने अकाउंट फ़ीड में लड़ाई-झगड़े से लेकर किसी भी तरह के सेंसिटिव कंटेंट नहीं देख सकेंगे. साथ ही अब 60 मिनट तक एप्प यूज करने के बाद टीन्स को एप्प छोड़ने का नोटिफिकेशन हर रोज भेजा जाएगा. इसके अलावा रात 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड इनेबल रहेगा. यानी की इस दौरान नोटिफिकेशन म्यूट हो जाएगी और DM के लिए ऑटो रिप्लाई काम करेगा. साथ ही जिन लोगों को टीन यूजर्स अपने अकाउंट से फॉलो करेंगे, वे यूजर्स ही टीन यूजर्स को टैग और मेंशन कर पाएंगे. इस नए अपडेट में एंटी-बुलिंग जैसे फीचर भी टर्न ऑन किए जाएंगे.
भारत में कब से लागू होगा
Instagram में यह अपडेट सबसे पहले अमेरिका के टीन यूजर्स के लिए किया जाएगा. जिसके 2 महीनों के बाद US, UK, Canada और Australia के टीन यूजर्स के लिए किया जाएगा. वहीं, इस साल दिसंबर तक यूरोपियन यूनियन में भी कर दिया जाएगा. फिलहाल भारत में अभी इस नए अपडेट को आने में समय लगेगा.
4+